110 ने अंगदान के लिए किया पंजीकरण
चंडीगढ़ 11 अप्रैल( राय): श्री हनुमान जयंती पर सामाजिक संस्था कॉन्पीडटेंट फाउंडेशन और डी.ए.वी. कॉलेज सेक्टर -10 के संयुक्त तत्वाधान में कालेज परिसर में 17व रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में रक्तदान के साथ-साथ अंगदान और नेत्रदान के लिए भी संस्था द्वारा लोगों को प्रेरित किया गया।शिविर में 3 4 1 यूनिट रक्तदान, 36 नेत्रदान और 110 लोगों ने अंगदान के लिए पंजीकरण किया संस्था के प्रबंधन प्रबंध निदेशक संजय टंडन ने बताया कि शिविर का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासन बी .पी. सिंह बदनौर ने किया जबकि सलाहकार परिमल राय ने शिविर में विशेष अतिथि के रुप में इसमें हिस्सा लिया इस दौरान चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन और उनकी पत्नी पर्यटन द्वारा लिखी गई “सनरेज फार ट्यूसडे” के हिंदी संस्करण का विमोचन मुख्य अतिथि ने किया इस पुस्तक में 52 प्रेरणादायक लघु कहानियों को एक माला में पिरोया गया है कार्यक्रम में संजय टंडन ने कहा कि हमारी गैर सरकारी संस्था पिछले 9 वर्षों से रक्तदान शिविरों का आयोजन करती आ रही है।