विज्ञान शब्द कर सकता है, लेकिन रक्त निर्माण नहीं
संजय टंडन,के जन्मदिन पर् रक्तदान एवं अंग दान शिविर का आयोजन भाजपा अध्यक्ष ने शिविर दान का भरा फॉर्म। आज के प्रतिशील विज्ञान ने लोगों के बीच की दूरियां घटाई हैं लेकिन रक्त जैसी पवित्र एवं बहुमूल्य चीज का निर्माण अभी भी उसके लिए असंभव है रक्त लेने के लिए किसी दानी व्यक्ति की आवश्यकता पड़ती है यह बात शनिवार को sector-37 ला-भवन में कामपीटेंट फाउंडेशन और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसलिंग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सोल्वे रक्तदान एवं अंग दान शिविर के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहीं यह कार्यक्रम चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन के जन्मदिन पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे.पी. नड्डा थे जबकि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने समारोह की अध्यक्षता की।