भाजपा अध्यक्ष व उनकी पत्नी की पुस्तक के सातवें संस्करण क?
चंडीगढ़ 15 फरवरी (पाल ):भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन व उनकी पत्नी प्रिया टंडन द्वारा लिखी गई पुस्तक सनरेज फार सैटरडे के 7 वें संस्करण का विमोचन सेक्टर-37 से ला भवन ऑडिटोरियम में किया गया इससे पहले टंडन दंपति सनरेज फार सैटरडे नामक प्रेरणादायक पुस्तक के 6 संस्करण लिख चुके हैं 7वें संस्करण में 52 प्रेरणादायक कहानियों को सम्मिलित किया गया है इस अवसर पर हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और मुख्य अतिथि पधारे उन्होंने कहा कि राजनीति सक्रियता के बावजूद लेखन के लिए समय निकालना और ऐसी पुस्तके लिखना जिससे समाज को नई दिशा एवं प्रेरणा मिले यह अपने आप में बेहद प्रशंसनीय है।