फेसबुक पर प्रेरणादायक कहानियां डालकर टंडन दंपति लोगों क?
चंडीगढ़:-लॉकडाउन के दौरान संजय टंडन दंपति द्वारा 26 मार्च 2020 से रोजाना एक कहानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचलित किया जाता है रोज नई कहानियां फेसबुक पर Sunraysme नामक पेज पर शाम लगभग 5:00 बजे पोस्ट कर दी जाती है इसके बाद सैकड़ों लोगों द्वारा इन कहानियों को देखा और शेयर किया जा रहा है। कल शाम तक 9 कहानियां जारी की जा चुकी है और टंडन दंपति ने ठाना है कि लॉकडाउन के दौरान वह रोज ऐसी प्रेरणादायक कहानियों को पोस्ट करते रहेंगे। सोशल मीडिया से लिए गए अकाउंट से जारी है कि यह कहानियां लगभग 1 लाख लोगों तक पहुंच चुकी है और 40 हजIर लोगों द्वारा देखी जा चुकी है ऐसे समय में जब लोग घरों की दहलीज पार करने में असमर्थ है यह प्रेरणादायक कहानियां प्रेरणा के साथ-साथ सुविचार एवं जन जागृति का कार्य भी कर रही है इन सब कहानियों को आज की स्थिति के साथ जो?कर दिखाया गया है जिसमें इन की सार्थकता और भी बढ़ जाती है टंडन दंपति के इस प्रयास को लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने कमेंट द्वारा बहुत सराहा है और इन को जारी रखने के लिए कहा है लोगों की रुचि किताब खरीदने की तरफ भी बढ़ रही है किंतु लॉकडाउन के समय यह संभव नहीं कुछ लोगों ने इन कहानियों के डिजिटल संस्करण को भी शेयर करने का आग्रह किया है।
Comments ()