प्रेरणादायक कहानियों से समाज को संदेश देने का प्रयास! सं?
चंडीगढ़ में शुक्रवार को संजय टंडन और प्रिया टंडन की पुस्तक का अन्य के साथ विमोचन करते कैप्टन अभिमन्यु राजनीति में व्यवस्था के बावजूद लेखन कार्य को नियमित रूप से जारी रखना बेहद जोखिम वाला कार्य लेकिन इसके साथ सार्थक रूप दे रहे हैं भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन व उनकी पत्नी प्रिया टंडन जिनके द्वारा लिखी जा रही सीरीज के तहत संदेश सनरेज सैटरडे का विमोचन आज यहां सेक्टर 37 स्थित ला भवन ऑडिटोरियम में किया गया।
Comments ()